Dausa News: टंकी पर चढ़े एक ही परिवार के चार लोग, DSP-SHO रातभर करते रहे समझाइश
Dausa News: दौसा के भालपुर गांव में एक ही परिवार के चार लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. पुलिस प्रशासन ने रातभर समझाइश की. लेकिन चारों लोग अभी भी टंकी पर चढ़े हुए हैं. एक छह वर्षीय बच्चे सहित दो महिलाएं और एक पुरुष टंकी पर चढ़ा है. परिवार के लोगों से ही जमीन को लेकर विवाद है. हालांकि दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंचा था. सिकराय तहसीलदार और मानपुर डिप्टी एसपी और बालाजी SHO रात भर समझाइश करते रहे. (वीडियो देखने के लिए 5 सकेंड रुकें)-