Dausa News : बांदीकुई में दबंगों ने बेटे की शादी में तेल बिंदौरी नहीं निकालने की दी चेतावनी, पिता की सुरक्षा की मांग
Mar 28, 2023, 17:29 PM IST
Dausa News : दौसा जिले के बांदीकुई में बेटे की शादी में तेल बिंदौरी नहीं निकाने और डीजे नहीं बजाने की दबंगों ने चेतावनी दी है. वही इस दौरान दबंगों ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. वही दबंगों ने धमकी में गांव से बहिष्कृत करने की चेतावनी दी है. मामले को लेकर लाचार दलित पिता ने SDM से सुरक्षा की गुहार लगाई है. मोबाइल फोन पर मिली धमकी से परिवार के लोग खौफजदा है. मिली जानकारी के अनुसार अंतवाड़ा गांव के संजय कुमार महावर की शादी 30 मार्च को होनी है इसको लेकर परिवार ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.