Dausa News: `देश के राष्ट्रपति भजनलाल मीणा` महवा विधायक के टेस्ट में फेल हो गया `स्कूल`!
Mar 17, 2024, 11:42 AM IST
Viral Video, Dausa News: महवा विधायक ने सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. नौगांव और गाजीपुर स्कूल में बच्चे झाडू लगाते मिले. महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने स्टाफ को लगाई फटकार, कहा- बच्चे पढ़ने आते हैं न की झाड़ू पौछा करने. वहीं अन्य कई स्कूलों में पहुंचे विधायक, जहां बच्चे पीएम, राष्ट्रपति, सीएम शिक्षामंत्री और विधायक का नाम तक नहीं बता सके.