Dausa News : धौलखेड़ा गांव में पुलिस की मौजूदगी में हुआ दलित की बेटी का विवाह समारोह, ड्रोन कमरे से रखी पुलिस ने पैनी नजर
Feb 23, 2023, 12:52 PM IST
Dausa News : दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके के गांव धौलखेड़ा में बुधवार की रात्रि को दलित की बेटी का विवाह समारोह पुलिस की मौजूदगी में आयोजित हुआ. जहां दूल्हा पुलिस सुरक्षा के बीच घोड़ी पर चढ़कर बारातियों के साथ गांव में होकर तोरण मारने पहुँचा. एएसपी डॉ लालचंद कायल ने बताया कि चिरंजीलाल बैरवा ने उपखंड अधिकारी को शिक़ायत दी कि 22 फरवरी को उसकी पुत्री का विवाह समारोह है. जिसे लेकर गांव के कुछ दबंगो ने ऐलानिया धमकी देकर सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया.