Dausa News: बारातियों से भरी बस अचानक बनी आग का गोला, मची चीख पुकार, देखें वीडियो
Feb 18, 2024, 20:17 PM IST
Dausa latest News: दौसा में बारातियों से भरी बस ( bus full of wedding guests ) में भीषण आग ( massive fire in the bus ) लग गई. बस में सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई. निजी बस में बाराती बैठे थे. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. बस में आग का कारण शॉर्ट सर्किट ( short circuit ) माना जा रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-