Dausa News: घायलों को देखकर मंत्री ममता भूपेश ने रोकी गाड़ी, मदद के बाद जनता से कि ये अपील
Sep 29, 2023, 18:25 PM IST
Dausa News: महिला बाल विकास मंत्री (Mamta Bhupesh) ने मानवता दिखाई. मंत्री सड़क पर पड़े घायलों को देखकर रुकी. दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल थे. मंत्री ममता भूपेश ने अपनी एस्कार्ट गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. ममता भूपेश ने लोगों से अपील कि कभी इस तरह मिले कोई तो उसकी मदद जरूर करे. आपकी मदद किसी का परिवार उजड़ने से बचा सकती है. जिरोता गांव के समीप एनएच21 का वाक्या जहां दो बाइकों की भिड़ंत हुई. जिसमें पांच घायल हो गए. देखिए वीडियो-