Dausa News: दौसा में सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ वानर की अठखेलियां, किरोड़ी के कंधे पर बैठा वानर, देखिए वीडियो
Jul 30, 2023, 22:13 PM IST
Dausa News: दौसा में सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ वानर की अठखेलियां आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर किरोड़ी पहुचे थे नांगल, जहा मीणा हाईकोर्ट परिसर में पहुचे वानर राज, जहा किरोड़ी के कंधे पर बैठा वानर, किरोड़ी भी वानर को लेकर जायजा लेते रहे है. जब तक किरोड़ी रहे उनसे वानर चिपका रहा. किरोड़ी के रवाना होने पर वानर गाड़ी में भी बैठ गया है. वहां मौजूद लोगों के लिए भी यह दृश्य कौतूहल का विषय बना है. किरोड़ी ने कहा लगता बजरंग बली की कृपा मुझ पर है. जिन्होंने आशीर्वाद देने वानर राज को भेजा है.