Dausa News: बांदीकुई में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, रेसक्यू जारी
Sep 15, 2022, 16:43 PM IST
Dausa News: बांदीकुई के जस्सापाड़ गांव में डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई. सूखे बोरवैल को भरते समय खेलते-खेलते बोरवेल में दो साल की बच्ची गिर गई. वही स्थानीय प्रशासन बचाव की तैयारी में जुटा है. घटना की सूचना मिलते ही .दौसा से रेसक्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई