Dausa News: जलदाय विभाग की लापरवाही से व्यर्थ हो रहा पानी, पाइप लाइन टूटने से सप्लाई हुई बाधित
Feb 17, 2024, 19:38 PM IST
Dausa latest News: दौसा शहर के लोग एक तरफ एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरजलदाय विभाग की लापरवाही ( negligence of water supply department ) से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. दौसा जिला मुख्यालय ( Dausa District Headquarters ) पर स्थित गणेश नगर ( Ganesh Nagar ) में आए दिन पाइपलाइन लीकेज के चलते पानी सड़कों पर बह रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है, पाइपलाइन लीकेज को लेकर कई बार जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया गया. लेकिन उसके बावजूद भी लीकेज ठीक नहीं किए गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-