Dausa News: बांदीकुई सुमेला गांव में लोगों का विरोध प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़ा पीड़ित पक्ष

Jan 13, 2024, 17:05 PM IST

Dausa latest News: दौसा ( Dausa ) के बांदीकुई सुमेल कलां गांव ( Bandikui Sumail Kalan Village ) में लोगों का विरोध प्रदर्शन ( Protest ) जारी है. बीते दिन चार भैंस चोरी ( buffalo theft ) हो गई. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ( aggrieved party ) पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जता रहा है. आरोपीयों की गिरफ्तारी व मवेशियों की बरामदी ( Arrest of accused and recovery of cattle ) की मांग कर रहे हैं. कोलवा थाने ( Colva police station ) में पीड़ित पक्ष द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई ना होने पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link