Dausa News: दौसा में सांडों का आतंक, कलेक्ट्रेट रोड पर जमकर लड़े दो सांड
Jan 29, 2024, 21:50 PM IST
Dausa News: दौसा शहर की सड़कों से अगर आप गुजर रहे हैं तो जरा संभलकर ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि दौसा शहर की सड़कों पर सांडों का आतंक बना हुआ है. दरअसल दौसा के कलक्ट्रेट रोड का सोमनाथ से कलेक्ट्रेट को जाने वाला वह रोड जिस रोड से दिनभर अधिकारी कर्मचारी और नेता गुजरते हैं उस रोड पर दो सांडों की जमकर लड़ाई हुई. गनीमत रही उस लड़ाई के बीच में कोई वाहन चालक या पैदल राहगीर नहीं फंसा नहीं तो वह हादसे का शिकार भी हो सकता था. देखिए वीडियो-