Dausa News : विधायक कोष से दी गई एम्बुलेंस में चालक भरके लाया जूते चपल
Feb 23, 2023, 17:12 PM IST
Dausa News : दौसा विधायक कोष से दी गई एम्बुलेंस के ड्राइवर की करतूत सामने आई है. एम्बुलेंस चालक लालच में आकर जूते चपल भर लाया. वही अब एम्बुलेंस से बोरे उतारते का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की सूचना जब पीएमओ को लगी तो चालक को तत्काल प्रभाव से हटाया गया. इस घटना को लेकर पीएमओ ने एक जांच कमेटी भी बिठाई है.