Dausa news: रेल हादसे की खबर से मचा हडकंप, आपातकालीन सायरन बजाकर किया अलर्ट जारी
Sep 20, 2024, 12:58 PM IST
Dausa news: बांदीकुई से खबर है जहां रेल हादसे की खबर से हडकंप मच गया है. इस हादसें मे सवारी गाड़ी के दो ड़िब्बे पटरी से उतरने की खबर है. जिसके बाद आपातकालीन सायरन बजाकर अलर्ट जारी किया गया. आपात स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की है. हादसे के बाद NDRF, SDRF, RPF की टीम मौके पर पहुंची. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुके )-