Dausa News: पुलिस और युवक के बीच हाथापाई, थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Feb 14, 2024, 14:29 PM IST
Dausa latest News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Draupadi Murmu ) के दौसा के मेहंदीपुर बालाजी ( Mehndipur Balaji of Dausa ) दौरे के चलते यहां सुरक्षा व्यवस्था चकबंदी ( security system consolidation ) की गई है. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई है. इस दौरान देर रात्रि को एक वाहन चालक जबरदस्ती पुलिस सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास कर रहा था. ऐसे में पुलिसकर्मी और कार चालक के बीच हाथापाई ( scuffle between policeman and car driver ) भी हो गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-