Dausa News : दौसा में पूजा एक्सप्रेस ट्रेन के व्हील फ्रैक्चर, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, बडा हादसा टला !
Feb 07, 2023, 11:23 AM IST
Dausa News : दौसा में पूजा एक्सप्रेस ट्रेन का व्हील फ्रैक्चर हो गया. इस दौरान ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई. वही ड्राइवर की सूझबूझ से बडा हादसा टल गया. बी-2 कोच का व्हील फ्रैक्चर बताया जा रहा है.