Dausa News: Reel के चक्कर में गंवाई जान! वीडियो बना रहा युवक कालाखोह बांध में डूबा
Oct 15, 2024, 10:50 AM IST
Rajasthan, Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, दौसा के कालाखोह बांध में एक युवक रील बनाने के बाजृद डूब गया, घटनाक्रम सोमवार अपराह्न करीब 4 बजे का है, सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई वहीं SDRF और सिविल डिफेंस की टीम को लगभग 04 घंटे बाद सफलता मिली, देखें वीडियो