Dausa news: किरोड़ी बाबा है `सोने की चीज` वायरल वीडियो में ठुमके लगाते नजर आए कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा
Oct 27, 2024, 10:52 AM IST
Dausa news: दौसा से खबर है जहां कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा का डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कैबिनेट मंत्री लवाण पहुंचे है. उनके साथ महिलाओं ने भी ग्रामीण परिवेश में ठुमके लगाए है. वहीं गाते हुए महिलाओं ने कहा कि बाबा सीधा है, सच्चा है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-