Alwar News : गैंगस्टर लादेन पर दिनदहाड़े फायरिंग, अस्पताल के अंदर गैंगवार, CCTV आया सामने
Jan 05, 2023, 16:48 PM IST
Alwar News : बहरोड़ हॉस्पिटल ( Behror Hospital) में हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन ( Gangster Laden ) पर गुरुवार सुबह बहरोड़ हॉस्पिटल में फायरिंग ( Laden Firing ) हो गई. लादेन पर यह हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस उसका मेडिकल चेकअप कराने उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी. बता दें कि लादेन और पपला गुर्जर गैंग के बीच आपसी रंजिश है. हालांकि हमला किसने किया ये अभी साफ नहीं हुआ है.