Deadly Accident बाइक और कार के बीच टक्कर का ये वीडियो उड़ा देगा होश
Jun 25, 2022, 20:56 PM IST
इस वीडियो में आप देख सकते हैं की सामने से आ रही कार ने बाइक को ऐसी टक्कर मारी है की बाइक सवार हवा में उड़ जाता है वो टक्कर इतनी तेज होती है कि बाइक सवार दूर जाकर गिरता है और उसकी बाइक के कई टुकड़े हो जाते हैं, लेकिन फिर आप देखेंगे कि बाइक चला रहा शख्स तुरंत उठता है और खड़े होकर अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है युवक की इन हरकतों को देखकर लोग कह रहे हैं की बिचारे के सिर पर तेज चोट लगी है