युवक पर किया जानलेवा हमला और कहा `पिक्चर अभी बाकी है `
May 28, 2022, 20:47 PM IST
टोंक रोड पर युवक पर जानलेवा हमला. जयपुर की दिलदहलाने वाली घटना. युवक के साथ हुई मारपीट. होटल बेला कासा के सामने की घटना. युवक पर लोहे की रॉड और फरसे से किया हमला. आधा दर्जन बदमाशों ने किया युवक पर हमला. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया. वीडियो अपलोड कर लिखा- ये तो ट्रेलर है अभी पिक्चर बाकी है. जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज.