Babbu Maan : सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी
Nov 18, 2022, 14:59 PM IST
Babbu Maan : पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली. बंबीहा गैंग ने फोन पर बब्बू मान को धमकी दी. पंजाब पुलिस ने सिंगर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. फैंस बनकर बब्बू मान के खिलाफ साजिश का शक है.