Deeg News: हेलमेट वितरण करते समय चले लात-घूंसे, पुलिसकर्मी और युवक में हुई झड़प
Jan 12, 2024, 17:58 PM IST
Deeg News: राजस्थान के डीग में वाहन चालकों को हेलमेट वितरण करते समय चले लात घूंसे, यातायात नियमों के पालन करने हेतु पुलिस और भामाशाह के सहयोग से वितरित किए जा रहे थे हेलमेट, तभी इस दौरान एक पुलिसकर्मी और युवक के बीच हो गई झड़प, देखते - देखते चलने लगे लात घूंसे, देखें वीडियो