Deeg News: बेढम का काफिला पहुंचा देवनारायण मंदिर, समर्थकों ने बांधा साफा देकर किया स्वागत
Jan 07, 2024, 17:39 PM IST
Deeg News: राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का काफिला देवनारायण मंदिर पहुंचा. राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने देवनारायण मंदिर में धोक लगाई. भगवान देवनारायण भगवान को साफा चढ़ाया. समर्थकों ने जवाहर सिंह को 101 मीटर का साफा बांधा. देवनारायण मंदिर पर बेढम पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई. देखिए वीडियो-