Deeg News: नव नियुक्त कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने संभाला पदभार, डीग जिला अस्पताल में कर्मचारियों की लगाई क्लास

Feb 19, 2024, 16:02 PM IST

Deeg latest News: नव नियुक्त कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ( Shruti Bhardwaj ) ने डीग कलेक्टर ( Deeg collector ) का पदभार संभाला. पदभार संभालते ही कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के तीखे तेवर दिखाई दिए. डीग जिला अस्पताल ( Deeg District Hospital ) पहुंच कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीग अस्पताल प्रशासन व डॉक्टर्स ( Hospital administration and doctors ) कर्मचारियों की क्लास लगाई. अस्पताल में बदहाल सफाई व्यवस्था ( cleaning system ) और दुर्गंध को लेकर कलेक्टर मैडम बोलीं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link