Animal Video : हिरण के बच्चे ने टाइगर का बनाया पोपट, देखिए जंगल में Live Action
May 20, 2023, 10:42 AM IST
Animal Video : सुदंरबन में रॉयल बंगाल टाइगर के शिकार का वीडियो वायरल हो रही है. कहते हैं कि सुंदरबन का मतलब ही है पानी में मगर और ज़मीन पर बाघ इन दोनों से बैर लेना किसी को भी भारी पड़ सकता है. वीडियो को रामगंगा रेंज में मौजूद एक वन विभाग के कर्मी ने शुट किया . खैर वीडियो मे आप देख सकते हैं कि टाइगर घात लगाकर बैठा होता है. पर इस बार हिरण की किस्मत अच्छी थी. देखिए वीडियो-