सलमान खान ने जहां किया था हिरण का शिकार? अब वहीं पर...
Aug 13, 2022, 21:08 PM IST
पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा के लिए जाने जाने वाले बिश्नोई समाज अब कांकाणी में काले हिरण का स्टेचू लगाकर उस स्थान को विकसित कर रहे हैं जहां पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर जोधपुर के कांकाणी गांव में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. इस स्मारक पर स्थापित करने के लिए हिरण का स्टैच्यू तैयार किया गया है. यह स्टैच्यू जल्द ही कांकाणी में स्थापित किया जाएगा. 800 किलो वजनी यह स्टैच्यू सीमेंट व लोहे के सरियों से बना है. जोधपुर के सिवांची गेट पर मूर्तिकार शंकर ने इस स्टैच्यू को 15 दिनों में तैयार किया है.