Defence Minister drives an ATV वीडियो हुआ वायरल
Jun 17, 2022, 17:26 PM IST
जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh )बारामूला (Baramulla) में एक एटीवी (ऑल-टेरेन व्हीकल) (ATV (All-Terrain Vehicle)चलाते दिखें , एटीवी चलाते हुए पहुँचे बाराखाना (Barakhana) , वहाँ पहुँच उन्होंने गलवान घाटी संघर्ष (Galwan Valley clash) में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.... केंद्र शासित प्रदेश के अपने 2 दिवसीय दौरे पर (2-day visit to the UT), वह अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे। वह 1 जून को जम्मू में महाराजा गुलाब सिंह जी के 'राज्याभिषेक समारोह' की 200वीं वर्षगांठ (200th anniversary of Maharaja Gulab Singh Ji’s 'Rajyabhishek Ceremony')में भी शामिल होंगे