Delhi में स्टूडेंट्स की मौत के बाद एक्शन मोड में MCD, अवैध बेसमेंट में चल रहें 13 कोचिंग सेंटर्स सील
Jul 29, 2024, 12:29 PM IST
Delhi Coaching Incident latest update: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ऑल्ड राजिंदर नगर में कम से कम 13 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है. शनिवार को राऊ के आईएसएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में अचानक पानी घुसने से तीन छात्रों तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन की मौत हो गई थी, जिसके बाद नगर निगम रविवार देर रात तक ये कार्रवाई करता दिखाई दिया, बसमेंट में चल रहे 13 अवैध कोचिंग सेंटर सील, watch video