Delhi-Mumbai Expressway: राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
Feb 12, 2023, 13:48 PM IST
PM Modi Delhi-Mumbai Expressway Inauguration : राजस्थान के दौसा से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Pm Narender Modi ) 1386 किलोमीटर की लंबाई वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) का दिल्ली-दौसा-लालसोट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस हाईवे से राजस्थान ( Rajasthan ) के लोगों को दिल्ली- जयपुर के सफर करने में काफी कम समय लगेगा. यात्रियों को इस एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुविधा केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, ट्रामा सेंटर आदि सुविधाएं मिलेंगी. यह एक्सप्रेसवे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा.