Delhi News: श्री क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक तन सिंह का जन्मशताब्दी समारोह, दिल्ली के JLN स्टेडियम में हो रहा समारोह
Jan 28, 2024, 18:23 PM IST
Delhi News: श्री क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक तन सिंह जी का आज जन्मशताब्दी समारोह है. तन सिंह जी के 100वें जन्मदिन पर आयोजन किया जा रहा है. नई दिल्ली के JLN स्टेडियम में समारोह का आयोजन हुआ. देश की राजधानी दिल्ली में राजपूतों का अब तक का ये सबसे बड़ा सम्मेलन है. समारोह में शामिल होने राजस्थान से भी कई नेता पहुंचे. देश भर से राजपूत समाज के राजनेता ( Politician of Rajput community ), अधिकारी, उद्योगपति, धार्मिक और सामाजिक व्यक्ति ( religious and social person ) शिरकत कर रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-