Rajasthan IAS : मजदूरी की, 8 बार फेल हुआ कांस्टेबल, अब यूपीएससी में मिली सफलता
May 27, 2023, 00:07 AM IST
IAS Success Story : एक बार नहीं 8 बार कोई लगातार फेल हो तो अक्सर लोग डूट जाते हैं. पर बार बार हार मिलने के बाद भी हेड कांस्टेबल ने सारी मुसीबतों को पार करते हुए सफलता की नई कहानी लिख दी है. दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल राम भजन कुमार को आठवीं कोशिश में 667वीं रैंक हासिल की. अब उनका आईएएस आईपीएस बनने का सपना पूरा होगा. देखिए वीडियो-