Sujangarh news: फिर उठी जिला बनाने की मांग, विधायक आवास के सामने लोगों ने की नारेबाजी
Sep 21, 2023, 14:29 PM IST
Sujangarh latest news: सुजानगढ़ में लंबे समय से सुजला जिला बनाने की मांग फिर से गति पकड़ने लगी है. गांधी चौक में चल रहे धरने के बाद आंदोलन कारियों ने स्टेशन रोड से विधायक आवास की ओर कूच किया. जहां पर तैनात पुलिस बल ने आंदोलन कारियों को विधायक आवास जाते हुए रोका. लेकिन जिले के मांग कर रहे लोग रोकने पर नहीं रुके. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-