Dance Video: `बदन पे सितारे लपेटे हुए` गाने पर दादी ने किया ऐसा डांस की लड़कियां भी बोली-वाह
Aug 02, 2023, 13:03 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया पर एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' गाने पर महिला ने बेदह ही खूबसूरत डांस किया. बता दें कि 1969 में ये गाना रिलीज हुआ था और आज भी पार्टी की जान है. शम्मी कपूर और वैजयंतीमाला पर फिल्माया गया यह गाना आज भी डीजे पर बजता है तो लोग थिरकने को मजबुर हो जाते हैं. देखिए वीडियो-