Dance Video: लाल लहंगा पहन लड़की ने मलाइका अरोड़ा की तरह किया डांस, वीडियो रोक रोक कर देख रहे लोग
Oct 05, 2023, 13:50 PM IST
Dance Video: लाल लंहगा पहने एक लड़की (Dance Video) का डांस वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की हाउसफुल 2 के गाने अनारकली डिस्को चली (Anarkali Disco Chali) पर डांस कर रही है. लड़की का डांस इतना कमाल है कि लोग अदाओं के दिवाने हो गए. बता दें कि इस गाने में मलाइका अरोड़ा ने कमाल का डांस किया था. वीडियो पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं. देखिए वीडियो-