Desi Jugaad : पतीले से नहीं गिरेगा खौलता हुआ दूध, देखिए चम्मच का देसी जुगाड़
Apr 06, 2023, 15:13 PM IST
Desi Jugaad : सोशल मीडिया पर आपने देसी जुगाड़ के कई वीडियो देखे होंगे. पर आज हम आपको जो देसी जुगाड़ का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. वो हर महिला के लिए काम की है. दूध को उबालते समय (Milk Boil) अक्सर दूध बाहर गिर जाता है. तो ये जुगाड़ (Desi Jugaad) आपके लिए ही है. इस कमाल के जुगाड़ को शेयर किया है नंदिता अय्यर ने और लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि लकड़ी का चमचा दूध को ज्यादा नहीं उबलने देगा?’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि पतीले के ऊपर लकड़ी का चमचा रखा है. इससे ज्यादा उबलने पर भी दूध पतीले से बाहर नहीं गिर रहा. देखिए देसी जुगाड़ का कमाल का वीडियो-