Desi Jugaad: बहन को बचाने के लिए भाई ने किया कमाल, गांव देहात में काम आएगा ये देसी जुगाड़
Jul 13, 2023, 20:59 PM IST
Desi Jugaad: भाई बहन का प्यार सबसे अनोखा होता है. बहन की जान बचाने के लिए भाई सारी हदें पार कर देता है. पर इस बार बहन को चोट न लगे इसलिए एक भाई ने कुछ ऐसा किया है कि लोग सलाम कर रहे हैं. भाई ने दिमाग लगाया और देसी जुगाड़ का काम लिया. वीडियो में देख सकते हैं कि बच्ची साइकिल पर पीछे बैठे हुई है कहीं वो गिर न जाए या उसका पैर साइकिल के पहियों में न आ जाए, इसलिए लड़के ने यानि बड़े भाई ने छोटी बहन के पैरों को साइकिल में बांध दिया है. देखिए वीडियो-