Desi Jugaad: घर में खराब हो गया मिक्सर ग्राइंडर तो शख्स ने ड्रिल मशीन से बनाया जूस
Fri, 17 Nov 2023-2:49 pm,
Desi Jugaad: देसी जुगाड़ के मामले में भारतीयों से आगे कोई नहीं, भारतीय जानते हैं कि किस चीज का कहां इस्तेमाल करना है. पर भारत की ये तकनीक अब बाहर भी छा रही है. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां शख्स ने ड्रिल मशीन को मिक्सर ग्राइंडर बना दिया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर p4ulx_ch नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. देखिए वीडियो-