Desi Jugaad: बिना बिजली के चलेगी ये कपड़ा धोने वाली मशीन, ये देसी जुगाड़ देख मम्मियां हो जाएंगी खुश!
Sep 10, 2023, 14:09 PM IST
Desi JUgaad Video: ये वाला देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) अगर भारत (India) की मांओं को मिल जाए तो उनका काम भी आसान हो जाएगा और खुशी से झूम उठेंगी. साथ ही बिजली (Electricity) की भी बचत होगी. देसी जुगाड़ी वाले वाशिंग (Cheapest Washing machine) मशीन का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) को एक्स (X) पर (@ValaAfshar) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- यह एक खूबसूरती से डिजाइन की गई आउटडोर वॉशिंग मशीन है. अब ये मशीन कितने काम की है ये तो कहा नहीं जा सकता पर ये मशीन कमाल की है. देखिए वीडियो-