Desi Jugaad: बारिश के पानी का घर में कर सकते हैं इस्तेमाल, बस रुम में फिट कर लें महिला का ये देसी जुगाड़
Aug 03, 2023, 12:08 PM IST
Desi Jugaad Video: देसी जुगाड़ के आपने तो कई वीडियो देखे होंगे. पर ये जुगाड़ वाकई आपके काम का है. जी हां इस जुगाड़ से न सिर्फ आप बारिश के पानी को बचा सकते हैं. बल्कि उसका उपयोग कर अपना बिजली का बिल भी बचा सकते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला बारिश के पानी से टब भर लेती है. और बाद बारिश के पानी का इस्तेमाल कपड़े धोने में करती है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को pranaligaikwad_1998_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-