Desi Jugaad: इस देसी जुगाड़ से निकल जाएंगें तरबूज के सारे बीज, राजस्थानी बहुरानी का Idea हुआ वायरल
May 16, 2024, 14:04 PM IST
Desi Jugaad Video: गर्मी (Summer Season) का सीजन आ चुका है यानि फलों का सीजन. आम,लीची, तरबूज और खरबूजों का सीजन. तरबूज खाने में सबसे ज्यादा दिक्कत है उसके बीज को निकालना. ऐसे में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें बहूरानी ने गजब का तरीका ढुंढ़ निकाला है . बहूरानी ने बिना किसी चाकू या बिना किसी मशीन के इन बीजों को निकाला. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर arvind_tinu_0311 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-