Desi Jugaad: टूट गया घर का नल, कोई बात नहीं कोलगेट ट्यूब के देसी जुगाड़ से सब हो जाएगा फिक्स, नहीं आएगा कोई खर्च!
Sep 06, 2023, 19:52 PM IST
Desi Jugaad Video: देशी जुगाड़ (Indian Desi Jugaad) से पैसे बचाना है तो भैया ये वीडियो (Shocking Video) आपके लिए बड़े काम की है. इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आंटी ने कोलगेट ट्यूब से ही नल का जुगाड़ (Jugaad) कर लिया. वीडिोय आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है. जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए. अभी तक तो लोग कॉलगेट को निचोड़ कर इस्तेमाल करते थे. अब ये जुगाड़ देख कॉलगेट के डिब्बे का इस्तेमाल लोग ट्राई जरुर करेंगे. देखिए वीडियो-