Desi Jugad : शख्स ने मटके से बनाया ऐसा देसी जुगाड़ की 10 रुपए में आने लगेगी AC जैसी हवा !
May 26, 2023, 23:35 PM IST
Desi Jugad : जुगाड़ के मामले में भारत सबसे आग रहा है. कभी कभी तो ऐसा जुगाड़ कर देते हैं कि लोगों को एक पल के लिए ये यकीन ही नहीं होता, ऐसा ही जुगाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जुगाड़ू शख्स सबसे पहले मटके को नीचे तोड़कर उसमें छेद करता है, फिर कूलर के पानी की मोटर को फिट करता है. फिर कुछ मटकों के टुकड़ों को कूलर के टैंक में चारों तरफ फैलाकर उसमें पानी भर देता है. वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने लिखा- घर पर बना हुआ AC सिर्फ 10 रुपये में. अब इस जुगाड़ से एसी जैसी ठंडी हवा आती है या नहीं यह तो इस जुगाड़ को टेस्ट करने के बाद ही पता चलेगा, क्यों? देखिए वीडियो-