Desi Jugaad: छह महिने तक नहीं खराब होंगे अंगूर! अफगानिस्तान का देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर छाया
Nov 10, 2023, 16:49 PM IST
Desi Jugaad: आप बाजार जाते हैं और कोई भी फल फल खरीदकर लाते हैं. अगर घर में फ्रिज न हो तो वो दो से तीन दिन में ही सड़ने लगते हैं. ऐसे में अफगानिस्तान (Afghanistan) की एक तकनीक वायरल (Viral) हो रही है. इस देसी जुगाड़ से अंगूरों को ऐसे रखा जाता है जिससे वह 6-6 महीने तक खराब नहीं होते. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ScienceGuys_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो अब वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-