Viral Video : देसी जुगाड़, चम्मच से किया ऐसा काम, आप भी बोलेंगे काश हमें पहले पता होता
Mar 15, 2023, 18:40 PM IST
Desi Jugad : दिवार पर तस्वीर (Photo Frame) टांगनी हो, या फिर घड़ी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. पर इस मुसीबत को हल करने का भी एक देसी जुगाड़ है. और ये जुगाड़ (Desi Jugad) किचन (Kitchen Hacks) में रखे हुए सामान से हो जाएगा. सोशल मीडिया पर ऐसे ही देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जहां आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने कैसे चम्मच की मदद से मेहनती काम को चुटकी में खत्म कर दिया. देखिए ये देसी हैक वीडियो-