Desi Jugad : लहसुन छीलने का देसी जुगाड़, 30 सेकंड में कटोरा भर लहसुन छीलिए
Mar 30, 2023, 20:36 PM IST
Desi Jugad : नवरात्रि खत्म हो चूकी है. अब कई घरों में प्याज और लहसुन वाली सब्जी बनेगी. पर समस्या ये है कि प्याज के साथ साथ लहसुन छिलने में लोगों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं लहसुन छिलने का देसी जुगाड़. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि भाई ये तो कमाल का है. लहसुन को इतनी आसानी से छिला जा सकता है आपको यकीन होगा. देखिए वीडियो-