Desi Jugad : पंखे से बनाया देसी जुगाड़, और बना दि मार्केट वाली Ice Cream
Mar 31, 2023, 19:23 PM IST
Desi Jugad For Ice Cream : देसी जुगाड़ में भारत का कोई सानी नहीं है, ऐसा ही एक जुगाड़ वायरल हो रहा है. वीडियो को बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा-'जहां चाह होती है वहीं राह होती है. हाथ और पंखे की मदद से बनी आइसक्रीम आपको सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकती है.' वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला बड़े से स्टील के पतीले में आइसक्रीम मिक्सचर को तैयार करती है. इसके बाद दूध को कैन में रखकर पंखें से डिब्बे को बांध देती है. देखिए वीडियो