Desi Jugaad: ये वाला जुगाड़ देख लिया तो कभी नहीं फेंकेंगे शादी के कार्ड, तुरंत करें ये काम
May 01, 2024, 20:43 PM IST
Desi Jugaad Viral Video: शादियों का सीजन (Wedding Season) है. हर घर में एक एक करके कई इनविटेशन कार्ड आने लगते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इन कार्ड्स (How to reuse Wedding Cards) को फेंकने की जगह आप और भी तरीके में इस्तेमाल कर सकते हैं. वीडियो X के हैंडल @visualfeastwang पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार्ड से शगुन का लिफाफा बनाया गया है. देखिए वीडियो-