Desi Jugaad: मां ने मोटे कपड़ों को पैक करने का लगाया ऐसा देसी जुगाड़ की आपके भी काम आए
Jul 08, 2023, 18:02 PM IST
Desi Jugaad: देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई देसी जुगाड़ तो वाकई कमाल के होते हैं. और ऐसा ही एक जुगाड़ वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ऊनी कपड़ों को धुलवाने के बाद उसे काले रंग की पॉलिथिन में पैक करती है. इसके बाद महिला उस पॉलिथिन से हवा निकालने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करती है. हो सकता है कि ये वीडियो आपके काम की हो. देखिए वीडियो-