Desi Jugaad: बिना हाथ लगाए बर्तन मांजने की निंजा टेक्निक, गर्मी हो या सर्दी महिलाओं के आएगी काम
May 05, 2024, 17:14 PM IST
Desi Jugaad Video: खाना खाने के बाद बर्तन धोना (Kitchen Hacks) सबसे मुश्किल कामों में से एक है. बिना हाथ धोए आप बर्तन कैसे धो सकते हैं. इसकी एक निंजा टेक्निक महिला ने शेयर की है. वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि बोत्तल को काटकर एक महिला उसमें बर्तन धोने वाला जूना डाल देती है. और बिना हाथ गिला किए फटाफटा बर्तन धोती है. देखिए ये देसी जुगाड़-