Desi Jugaad: नहीं आएंगे स्पैम कॉल! भारतीय महिला का ये देसी जुगाड़ देख आप भी करेंगे ट्राई
Aug 26, 2023, 22:21 PM IST
Desi Jugaad Video: भारतीय महिला का देसी जुगाड़ कमाल का होता है. ये तो पूरी दुनिया जानती है. ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां एक महिला ने स्पैम कॉल से बचने का ऐसा जुगाड़ बनाया कि कॉल करने वाले के कान झनझना जाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही फोन आया महिला ने पतीले से ढ़क दिया और इतना बजाया कि कॉल करने वाला काट ही दे. देखिए वीडियो-